
औरंगाबाद।सदर प्रखंड के बभंडी स्थित बाल सुधार गृह से हंगामा,मारपीट एवं बंदियों के भागे जाने का मामला थमने का नाम नही ले रहा है।इधर कुछ दिन हालात सही थे लेकिन बीती रात दाउदनगर इलाज के लिए गए एक बाल बन्दी के भागने का मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बाल संरक्षण पदाधिकारी सह बाल सुधारगृह के प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि 31 मार्च को एक बाल बन्दी ने अपने चेस्ट में दर्द की शिकायत की थी जिसे त्वरित इलाज के लिए दाउदनगर के बाल बन्दी हॉस्पिटल भेजा गया था और वहां उसका इलाज कराया जा रहा था।
लेकिन इसी बीच रविवार की रात इलाज के दौरान उसके भागे जाने की बात सामने आई है जिसकी छानबीन की जा रही है।इस मामले में जिसकी भी चूक होगी उस पर कार्रवाई की जाएगी।