
औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के एनएच 19 पर कामा बिगहा मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर ट्रक और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार एक अभियंता की मौत हो गई।
जबकि इस हादसे में उनके साथ स्कूटी चला रहा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज सदर अस्पताल में करेया जा रहा है।मृतक इंजीनियर की पहचान उत्तर कोयल नहर के अभियंता डाल्टेनगंज निवासी कुमार गुंजन के रूप में की गई है।जबकि घायल युवक की पहचान गांधी नगर निवासी किंकर सिंह के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की आल्टो गाड़ी गैरेज में बन रही थी उसी दौरान उन्होंने किंकर सिंह को स्कूटी से आते देखा और उन्होंने उसके साथ आल्टो का पार्ट्स लेने के लिए चल दिये।जैसे ही स्कूटी पिपरडीह मोड़ के समीप पहुंची वैसे ही एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण किंकर दूर गिर पड़े और इंजीनियर ट्रक की चपेट में आ गए।
घटना की सूचना नगर थाने को दी गयी और दरोगा शिशुपाल दल बल के साथ पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया मगर इलाज के क्रम में अभियंता की मौत हो गयी।अभियंता की मौत के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।