औरंगाबादबिहार

विद्यालयों में निर्वाचन प्रक्रिया से होगी बाल संसद के प्रधानमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री का गठन, विद्यालय शिक्षा समिति ने लिया निर्णय

विद्यालय में आपदा प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा समिति का भी होगा गठन, सुपर मॉम का भी मिलेगा खिताब

औरंगाबाद। सदर प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय बहुआरा में रविवार को विद्यालय शिक्षा समिति तथा माता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीएसएस के सचिव एवं सदस्य सहित माता समिति के 40 माताएं उपस्थित हुई। बैठक में कई सारे बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिसमे मुख्य थें नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत,नया नामांकन, कक्षा आठ में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का पास के उच्च विद्यालय के नवम वर्ग में नामांकन सुनिश्चित करना, बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति, सुपर मॉम का खिताब वितरण, बाल संसद तथा आपदा प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा समिति का गठन महत्वपूर्ण रहें। विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2021-22 की समाप्ति के बाद नए सत्र की शुरुआत हो चुकी है।

 

कक्षा आठ के छात्र छात्राओं का विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र निर्गत किया जा चुका है।जितने भी टीसी निर्गत किए गए हों सभी का रिकार्ड रखा जायेगा की सभी बच्चे उच्च वर्ग में नामांकन कराया की नहीं। साथ ही नामांकन पखवाड़ा आयोजित कर नए बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य रखा गया है। विद्यालय के सभी शिक्षक एवं रसोइया पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर बच्चों के माता पिता को नामांकन के लिए जागरूक करेंगे।बैठक में माताओं ने अपने अपने बच्चों की प्रगति के बारे में अपना पक्ष रखा। बच्चों की पढ़ाई, पोशाक, छात्रवृत्ति, पाठ्य पुस्तक, मध्याह्न भोजन आदि के बारे में भी चर्चा हुई।

 

वही वरीय शिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र के लिए बाल संसद सहित ने प्रबंधन समितियों का गठन किया जाना है। विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि बच्चों में लोकतंत्र के महत्व को मजबूती के साथ रखने के लिए उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया से अभी से ही परिचित कराया जाय ताकि लोकतंत्र में भागीदारी की सिख छात्र जीवन से ही प्राप्त हो। लोकतंत्र के निर्माण में एक आम नागरिक का क्या कर्तव्य होते हैं ये नजदीक से महसूस कर सकें। शिक्षक ने बताया कि बाल संसद के सदस्यों तथा मंत्रियों का चयन आम सहमति से कर ली जाएगी परंतु प्रधानमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री का चुनाव निर्वाचन प्रक्रिया द्वारा किया जायेगा।

 

इसके लिए मतदाता सूची का प्रकाशन, मतदाता पहचान पत्र निर्गत करना, अधिसूचना जारी कर निर्वाचन कैलेंडर के अनुसार नाम निर्देशन, संवीक्षा,नाम वापसी, चुनाव चिन्ह का आवंटन, मतदान तथा मतगणना की तारीख एवं पूरी प्रक्रिया, विजेता को प्रमाण पत्र देने जैसी सारी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। मतदान वाले दिन बच्चे मतपत्र से वोट देंगे तथा डमी मतपेटिका में वोट डाल कर मतदान की गोपनीयता बनाए रखने की सीख लेंगे।

 

शिक्षक ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधि करने का मुख्य उद्देश्य है की बच्चे अभी से ही निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करें ताकि समय आने पर स्वस्थ्य लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदार नागरिक बन सकें। समय पर जागरूक हो कर अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा कर मतदान प्रक्रिया में भागीदार बन एक स्वच्छ लोकतंत्र के निर्माण कर सकें।

 

विदित हो की उर्दू मध्य विद्यालय बहुआरा का चयन आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत डेमो विद्यालय के रूप में भी की गई है जहां चेतना सत्र, बाल संसद,विद्यालय शिक्षा समिति,बाला (बिल्डिंग एज लर्निंग एड),पुस्तकालय सहित आधारभूत संरचना पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता को जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक एवं विद्यालय अनुश्रवण समिति का सक्रिय सदस्य मनोनीत किया गया है।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मो कलामुद्दीन, मो कुनैन,विजय पासवान,मो शाहजहां, तरन्नुम प्रवीण , सभी रसोइया, बीएसएस के सचिव फरजाना खातून सदस्य रिंकू देवी,उर्मिला देवी,शोभा देवी,रेखा देवी सहित माता समिति के सदस्य मौजूद थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page