
औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित अधिवक्ता संघ भवन के प्रांगण में जनेश्वर विकास केंद्र एवं जन विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह आयोजन समिति की विशेष बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता आयोजन समिति के संयोजक सत्यचंडी धाम महोत्सव के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने किया।आगामी 23 अप्रैल को कचहरी के समीप संस्कृत उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित होने वाले जयंती समारोह के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
इस क्रम मेंं जयंती समारोह का उद्घाटन औरंगाबाद के विधायक माननीय आनंद शंकर सिंह एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री विजयंत द्वारा किया जाएगा।तत्पश्चात, वीर कुंवर सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन, जिले के स्वतंत्रता सेनानियों,शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।जयंती समारोह के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
विदित हो कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम के प्रथम ग़दर 1857ई0 के महानायक वीर कुंवर सिंह ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर भारत मां के चरणों में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था। आज के विशेष बैठक में संस्था के केंद्रीय सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पूर्व बीईओ कमलेश कुमार सिंह, अधिवक्ता विनोद मालाकार, गिरजेश सिंह, मधुरेंद्र सिंह, रामाश्रय पांडेय, सुरेश सहित अन्य उपस्थित थे।