
औरंगाबाद।शुक्रवार को सीतयोग इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने सीतयोग इंस्टीच्यूट आफ टेक्नोलॉजी कैम्पस में धूमधाम से क्रिसमस सेलिब्रेशन किया। क्रिसमस ट्री और आकर्षक स्टेज के साथ बच्चों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दीं तो मौजूद लोग वाह वाह कर उठे। सुबह से ही एसआईटी कैम्पस में क्रिसमस ड्रेस में सजे शांता और परियां बने बच्चे जो क्रिसमस मनाने पहुंचने लगे पूरा एसआईटी कैंपस क्रिसमस के रंग में रंग गया।
जिंगल बेल… जिंगल बेल… वाले गाने पर झूमते शांता काफी उत्साहित लग रहे थे और सबकी खुशियां क्रिसमस मना रहीं थीं।
इस क्रिसमस प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए एसआईटी के चेयरमैन कुमार योगेंद्र नारायण सिंह ने फीता काटा,दीप जलाये और फिर केक काटा। उनके साथ उनकी पत्नी सीता सिंह और कई अन्य गणमान्य और शिक्षक भी मौजूद थे। मेजबान थे एसआईटी के सचिव राजेश कुमार सिंह। इस मौके पर बोलते हुए कुमार योगेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि क्रिसमस विश्व शांति के लिए जाने जानेवाले ईसा मसीह का जन्मदिन है और इसदिन समग्र मानव जाति को शांति का संदेश मिलता है।
इस क्रिसमस सेलिब्रेशन के तहत बच्चों के सांग एण्ड डांस प्रजेंटेशन जमकर हुए जिसकी मौजूद लोगों और बच्चों के अभिभावकों ने काफी तारीफ़ की। शांता बने बच्चों की अलग अलग कई परफॉमेंस भी स्टेज से किये गए। सेलिब्रेशन में स्टेज प्रोग्राम और ड्रेस शो के अलावा बच्चों ने अपने अपने सेल्फ मेड फूड स्टॉल्स भी लगाए थे जहां जाकर लोगों ने उनकी मिठाइयां,स्नैक्स और चाय काफी सूप के मजे लिए। सेल्फ मेड फूड स्टॉल्स की काफी तारीफें हुईं।
कार्यक्रम का समापन सीतयोग स्कूल के बच्चों के माताओं के म्यूजिकल चेयर कॉम्पिटिशन से हुआ। बाद में सीतयोग इंस्टीच्यूशंस के तमाम छात्रों और फैकल्टी ने भी म्यूजिकल चेयर कम्पीटिशन में भाग लिया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सचिव राजेश सिंह ने सभी लोगों को क्रिसमस की बधाइयां दीं और अपने अपने जीवन में शांति और सौहार्द के प्रति समर्पित रहने की अपील की।
सीतयोग इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य समरजीत सिंह,उप प्राचार्य आरती कुमारी और शिक्षिकाओं किरण कुमारी,श्रुति मिश्रा ब्यूटी सिंह,अनीसा कुमारी, अर्चना और अंकिता सहित पुरुषोत्तम कुमार की भागीदारी कार्यक्रम में खास थी।