
औरंगाबाद। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 97 वां जयंती के अवसर पर प्रख्यात सूर्यमंदिर के पास भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा के उपस्थिति में भाजपा जिलामंत्री आलोक कुमार सिंह ने स्वच्छता ग्राहियों को पांव पखार कर अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया । पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का जन्मदिन आज देश मे सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी ने देश मे सुशासन की स्थापना और देश मे विकास का मानक स्थापित किया था देश ने पहली बार स्वर्णिम स्वप्निल चतुर्भुज सड़क परियोजना को आकार लेते देखा।
उनकी सोंच प्रधानमंत्री ग्रामिण सड़क योजना , पंडित दिन दयाल उपाध्याय ज्योति कुटीर योजना , अंत्योदय अन्नपूर्णा योजना ने गांव के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास की ललक को पैदा किया था । अटल जी एक कवि रचनाकार , सृजन को अंगीकार करते हुये देश समाज को अनेको कविता जागरण के दृष्टि से प्रेरणादायक रहा है ।
आज के दिन इस अवसर पर स्वच्छता कर्मी दीनानाथ राम , उदित डोम , रवि डोम , विजय डोम , जितेंद्र राम , पप्पू डोम ,टूटू डोम , जितेंद्र डोम , पिंकी देवी , उमेश राम , रौशन डोम , चंदन डोम , पंकज डोम , प्रीतम डोम , गंगा डोम , मनीष डोम , दिनेश राम , शंकर डोम , सत्येंद्र डोम , चंद्रमोहन डोम , सत्येंद्र राम सहित की अन्य को सम्मानित कर अटल जी के जयंती पर्व को समरस समाज के रूप में याद किया गया ।
इस अवसर पर वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज परमार , योगेंद्र सिंह , दीपक कुमार सिंह , रंजीत कुमार सिंह चंद्रवंशी , अजित कुमार चौरासिया , शत्रुघ्न चौधरी , गुड्डू कुमार चौधरी , पप्पू पिंटल , सतीश कुमार मिश्रा , अनूप कुमार गुप्ता , बिनय यादव , निरंजन वर्मा , अशोक कुमार वर्मा , रविकांत कुमार पाठक , धीरज पांडेय , रितेश कुमार बिट्टू , शेखर कुमार , हंसराज सिंह , सहित अन्य सभी लोग उपस्थित थे ।