
औरंगाबाद। ऐतिहासिक धार्मिक नगरी देव में कार्तिक छठ मेला के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति और छठ मेला के इतिहास में पहली बार पावर कट को झुठलाते हुये बिजली की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये देव के लोगो की तरफ से अंग वस्त्र दे कर अधीक्षण विधुत अभियंता संजय कुमार बरियो , कार्यपालक विधूत अभियंता औरंगाबाद , कनीय विधूत अभियंता सचिन कुमार को अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया गया ।
इस दौरान अधीक्षण विधूत अभियंता ने बताया कि देव में निर्वाद्ध बिजली आपूर्ति के लिये लगातार कार्य किया जा रहा है । देव मेला क्षेत्र से प्रायः सभी ट्रांसफार्मर को हटाया गया है । देव में केबलिंग का कार्य किया गया है । इस दौरान रफीगंज से देव तक 33 हजार किलोवाट का अलग लाइन का अधिष्ठापन का मांग किया गया , अधीक्षण विधूत अभियंता ने बताया कि फिल्हाल रफीगंज से उचौली तक नया फीडर का कार्य किया गया है , जिसे हम विभाग से पत्राचार कर देव तक विस्तार कराया जायेगा ।
देव में औरंगाबाद के गंगटी फीडर को भी व्यवस्थित किया गया है । अब देव को बिजली समस्या और फॉल्ट जैसे समस्या से मुक्ति मिल गयी है । देव में पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्री पेड मीटर लगाने की स्वीकृति मिली है जिस कारण उपभोक्ताओं को विधूत विपत्र जैसे समस्याओं से मुक्ति मिल जायेगी । ग्रामीणों की शिकायत रहती थी कि बढ़ी हुयी बिजली बिल से जूझना पड़ता था । इस दौरान भाजपा जिलामंत्री सह सभापति प्रतिनिधि बिहार विधान परिषद आलोक कुमार सिंह, भाजपा नेता योगेंद्र सिंह रविकांत पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।