
औरंगाबाद।भले ही राज्य सरकार द्वारा जमीनी विवाद सुलझाने को लेकर प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन कराए जा रहे है और ऐसे विवाद सुलझाने की कोशिश की जा रही है। बावजूद इसके जिले के प्रत्येक प्रखंड से जमीनी विवाद को लेकर हिंसक झड़प के मामले आ रहे है और विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
जिलाधिकारी हों या एसपी का जनता दरबार विवाद को लेकर कई बार आरोप अंचलाधिकारियों के द्वारा बरती गई लापरवाही या दूसरे पक्ष से लाभ लेकर उसी के पक्ष में कार्य करने के आरोप भी लगते रहे हैं।ऐसे कुछ मामले अदालत में भी चल रहे हैं और अंचलाधिकारी पर लाभ लेकर कार्य करने के आरोप लगाए गए है।
जिसकी बकायदा तारीख भी चल रही है।इतना ही नहीं ऐसे स्वामले में लाभ लेकर काम करने के आरोप सिद्ध होने के बाद डीएम ने दाउदनगर के पूर्व अंचलाधिकारी को निलंबित भी कर दिया है तथा एक अन्य महिला अधिकारी पर विभागीय कारवाई भी चल रही है।
ऐसा ही एक मामला शुक्रवार की रात रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के बघौरा पंचायत के बक्सी बिगहा गांव से आई है जहां जमीनी विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मृतक की पहचान उसी गांव के 50 वर्षीय लाला यादव के रूप में तथा घायल मृतक के ही परिवार के प्रयाग यादव की 45 वर्षीय पत्नी कबूतरी देवी एवं 28 वर्षीय पुत्र पप्पू यादव हैं।
घटना के बाद सभी को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान लाला यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल कबूतरी देवी और पप्पू यादव को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया।
जमीनी विवाद के मारपीट में गंभीर रूप से घायल पप्पू यादव ने बताया कि गांव के ही आनंद यादव के साथ जमीनी विवाद का मामला चल रहा था। जिसमें जमीन की नापी पहले ही हो चुकी थी। लेकिन वह मेरे जमीन तरफ खिड़की छोड़ रहा था। इसी को लेकर बात विचार करने गए लेकिन वह लोग अभद्र-अभद्र गाली गलौज करने लगा। हालांकि इस दौरान काफी समझाने बुझाने की कोशिश की गई लेकिन वह लोग एक नहीं सुना। पूरा परिवार मिलकर घर से ईट पत्थर फेंकना और लाठी डंडा चलाना शुरु कर दिया।
इसी मामले को सुलझाने गए लाला यादव के ऊपर बड़ा सा ईंट उनके ऊपर फेंक दिया जिसमें उनकी मौत हो गई। घटना का सूचना मिलते ही कासमा थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।