
औरंगाबाद। ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण गुरुवार को स्थानीय मुखिया सीमा अग्रवाल व प्रतिनिधि पुष्कर अग्रवाल ने किया। इस दौरान उक्त दोनों विद्यालय में मिड डे मिल बंद पाया गया। मुखिया सीमा अग्रवाल ने कारण पूछा तो प्रधानाध्यापक के द्वारा बताया गया कि चावल का आवंटन नहीं होने के कारण मिड डे मील करीब 1 सप्ताह से बंद है।
मुखिया सीमा अग्रवाल ने फौरन इसकी जानकारी प्रखंड शिक्षा अधिकारी को दिया जहां से आश्वासन मिला की जल्द ही चावल का आवंटन करा कर मिड डे मील चालू कर दी जाएगी। मुखिया प्रतिनिधि पुष्कर अग्रवाल ने बताया कि दोनों विद्यालय का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है।
क्लास रूम में बैठने के लिए बेंच नहीं होने के कारण छात्राएं फर्श पर बैठकर पढ़ने को विवश है। उक्त सभी तथ्यों पर पत्र के माध्यम से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया जाएगा ताकि बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में कोई बाधा ना पहुंचे। मुखिया सीमा अग्रवाल ने बताई कि पंचायत भर में सभी जगहों का निरीक्षण कर सुविधाओं की देख रेख की जा रही है।
पंचायत के सभी विद्यालय, जन वितरण प्रणाली के दुकान, आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया जाएगा ताकि सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच पा रहा है या नहीं। किसी भी जगह या व्यक्ति को कोई समस्या हो तो उसे फौरन निपटारा किया जाएगा।
पंचायत के विकास के लिए मैं पूरी तरह से समर्पित हूं। उक्त दोनों विद्यालय के जर्जर भवन को लेकर जिला पदाधिकारी को अवगत करा कर इसे पुनर्निर्माण के लिए मांग की जाएगी। इस अवसर पर वार्ड प्रतिनिधि गोविंद कुमार, दिलीप कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।