
औरंगाबाद। शहर दानी बीघा स्थित दलित टोले में 3 दलितों के फूस के घर आग की चपेट में आकर जल गए। अगलगी के बाद परेशानी में पड़े तीनो दलितों को रेडक्रॉस ने बुधवार को राहत सामग्री उपलब्ध करा कर उन्हें राहत दी है।
जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मरगूब आलम एवं सचिव दीपक कुमार ने बताया कि दानी बीघा के समीप रह रहे रघु डोम, धर्मेंद्र डोम एवं रवि डोम के फूंस के घर में उस वक्त आग लग गयी जब सभी ठंड से बचाव को लेकर आग ताप रहे थे। इस अगलगी में तीनों दलितों की झोपड़ी जल गई एवं अन्य सामग्रियां आग की भेंट चढ़ गई। और वे सभी खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर हो गए।
जानकारी मिलते हैं तीनों आग लगी पीड़ितों के घर राहत की प्रदान किया गया। साथ ही साथ अनाज का भी वितरण किया गया। सोसायटी के पदाधिकारियों ने बताया कि रेडक्रॉस एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो जिले में किसी भी आपदा के शिकार हुए व्यक्तियों के बीच राहत सामग्री का वितरण करती है।