
औरंगाबाद।अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार सरकार तथा जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के निर्देशानुसार जिले के सभी कोटि के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छात्र छात्राओं के बीच बौद्धिक चेतना जागृत करने का कार्य कर रही संस्था जूनियर रेडक्रॉस सोसाइटी ने निजी बस एवं ऑटो के द्वारा मनमानी किराया वसूलने एवं नहीं चुकाने पर दुर्व्यवहार के मामले को गंभीरता से लिया है।
जूनियर रेडक्रॉस सोसाइटी औरंगाबाद के काउंसलर एवं सचिव डॉक्टर निरंजय कुमार ने बताया कि वर्ग नवम से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल ने निजी बस एवं ऑटो के द्वारा मनमानी किराया वसूलने, मनमानी करने तथा छात्र छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायत की है।
इसी आलोक में जूनियर रेडक्रॉस ने जिला पदाधिकारी औरंगाबाद, अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद तथा जिला परिवहन पदाधिकारी औरंगाबाद से आवश्यक कार्रवाई करने के साथ-साथ विभाग के द्वारा अनुमोदित किराया एवं भाड़ा का प्रचार प्रसार करने की मांग की है।
सचिव डॉ कुमार ने बताया कि विद्यालय एवं कोचिंग जाने के क्रम में छात्र-छात्राएं निजी बस व ऑटो का सहारा लेते हैं। इस स्थिति में वाहन चालकों द्वारा उनका आर्थिक दोहन किया जा रहा है। जूनियर रेडक्रॉस इस जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभाग के द्वारा अनुमोदित किराया एवं भाड़ा का प्रचार प्रसार करेगा। ताकि अध्ययन अध्यापन के क्रम में किसी प्रकार की कोई कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।