
औरंगाबाद। लगातार 25 वर्षों से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने वाले नंदन ठाकुर का जन्मदिन बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के द्वारा मंगलवार की रात धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर भोजपुरी गानों से अश्लीलता खत्म करने का अभियान चलाने वाले यूटयूबर मगहिया जवान के गौतम सिंह राजपूत भी विशेष रूप से शामिल हुये ।
समिति अध्यक्ष बरुण कुमार सिंह उर्फ जब्बर सिंह ने बताया कि नंदन ठाकुर जी को हमलोग महागुरु की संज्ञा दिये हैं जो निःस्वार्थ भाव से लगातार इस पिछड़े क्षेत्रों में ज्ञान बांटने का काम कर रहे हैं ।
मगहिया जवान के नाम से मशहूर गौतम सिंह राजपूत ने बताया कि काफी सादगी से रहने वाले महागुरु नंदन ठाकुर जी के बारे में उन्हें जब मालूम चला तो वे यहां आने से खुद को रोक नहीं सके तथा सरप्राइज देते हुये समिति सदस्यों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने यहां आ पहुंचे । सभी ने मिलकर केक काटा तथा उपस्थित सैकड़ों बच्चों के बीच नंदन जी को अंगवस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित करते हुये बड़ी धूमधाम से जन्मदिन मनाया ।
इस अवसर पर बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के कृष्ना सिंह, भीम प्रताप सिंह , मोहन जी चौरसिया, पाराडाइज एजुकेशन सेंटर के संचालक चंदन कुमार प्रकाश, एम्बिशन क्लासेस के संचालक प्रदीप कुमार, यूनिवर्स क्लासेस के संचालक पंकज कुमार, रितेश कुमार, धीरेंद्र कुमार, रविन्द्र कुमार इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे ।