
राजेश मिश्रा
औरंगाबाद। 25 अक्टूबर 2022 कार्तिक कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि को सूर्य ग्रहण लगेगा जोकि ग्रस्तास्त खंड सूर्य ग्रहण के रूप में दिखाई देगा भारतीय मानक समय के अनुसार इसका स्पर्श दिन 4 बज कर 29 मिनट से शुरू होगा और 5 बज कर 42 मिनट पर मोक्ष प्राप्ति होगा।
बताते चलें देश के अलग-अलग स्थानों पर इसके अस्पर्श का समय अलग अलग होगा तथा मोक्ष भी सूर्यास्त क्या स्थानीय समय के अनुसार ही होगा इस सूर्य ग्रहण के दौरान मंदिर के पट पूरी तरह से बंद रहेंगे।
उक्त बातें औरंगाबाद जिले के महावीर मंदिर के पुजारी अनंत मणि शास्त्री के द्वारा बताई गई है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार मानव जाति के ऊपर अगर संकट आता है, तो लोग भगवान के शरण में ही जाते हैं और वे अपने भक्तों का उद्धार भी करते हैं। उसी प्रकार सूर्य ग्रहण के दौरान भगवान के ऊपर भी संकट आता है।
उस समय हम सबको भगवान को संकट से उबारने के लिए उनका जप करना चाहिए। इस दौरान पूजा पाठ एवं शुभ कार्य पूरी तरह से निषेध रखना चाहिए।
Nice