
औरंगाबाद। छोटी दीवाली के दिन जिले के गाेह प्रखंड के हमीदनगर गांव स्थित पुनपुन नदी में डूबकर चार बच्चियों एवं उन बच्चियों को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर कूदे 40 वर्षीय शंकर ठाकुर की मौत के बाद मर्माहत हुए जिले के प्रसिद्ध व्यवसाई एवं लोजपा(रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष काफी मर्माहत हुए और मंगलवार को पीड़ित परिवारों से मिलाकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
डॉ चंद्रा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनका ढाढस बंधाया और हर परिस्थिति में साथ रहने का वचन दिया।इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग भी दिया और कहा कि जो चले गए उन्हें वापस तो नहीं लाया जा सकता पर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग करने से कुछ तकलीफें ज़रूर कम होती हैं।उन्होंने मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।
इस दौरान श्री चंद्रा ने गांव के लोगों से कहा कि ऐसी घटनाएं मर्माहत करती हैं।लेकिन इसकी पुनरावृति न हो इसको रोकने की जरूरत है।उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि सभी लोग सड़कों पर गाड़ी चलाने वक्त पूरी सतर्कता और खुद का बचाव करते हुए ही गाड़ी ड्राइव करें।साथ ही साथ नदी, नहर, पोखर इत्यादि में जाने को ले कर अत्याधिक सजगता बरते और लोगों को जागरूक करें।
डॉ चंद्रा ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ आने वाला है और लोग भगवान भास्कर को अर्घ्य समर्पित करने नदियों, घाटों एवं तालाबों की तरफ जाएंगे ऐसे में यह सुनिश्चित करना है कि व्रती अर्घ्य के दौरान गहरे पानी में न जाएं और खासकर बच्चों पर इसको लेकर विशेष ध्यान दे।
इस मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि श्याम सुंदर सिंह, संजय सिंह सोम, चंद्रशेखर दुबे, झोक्की यादव, चिंटू मिश्रा, रजनीश यादव, गुड्डू यादव, बिट्टू यादव, नितीश यादव, धर्मेंद्र यादव, डाक्टर सुमन यादव, लूटन कुमार, सीके पासवान, शिवपूजन यादव उपस्थित रहे।