
औरंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी को जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक मजबूती प्रदान करने वाले प्रखर नेता व व्यापार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक घनश्याम प्रसाद अग्रवाल के छोटे भाई मुरारी प्रसाद अग्रवाल अब हमारे बीच नहीं रहे।बुधवार की दोपहर बाद ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।वे 53 वर्ष के थे और अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।
स्व मुरारी प्रसाद की मौत के बाद जिले के व्यवसायियों एवं भाजपा के सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई और सबों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरारी प्रसाद अग्रवाल अपनी पत्नी को अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर अपनी पत्नी को दिल्ली भेजने के लिए महाबोधी एक्सप्रेस पकड़वाने आए थे।लेकिन उन्हें ट्रेन में बैठाने के बाद जैसे ही वे बोगी से उतरे वैसे ही लड़खड़ाकर गिर पड़े जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
इनकी मौत की सूचना स्टेशन पर कार्यरत कर्मियों द्वारा परिजनों को दी गई।सूचना मिलते ही परिजन स्टेशन पहुंचे और उन्हें जीवित समझकर सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
इनकी मौत की सूचना मिलते ही रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाया तथा शव के पोस्टमार्टम की कारवाई में जुट गए।चेयरमैन श्री सिंह ने इनके निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि उन्होंने एक अभिभावक को दिया है।
गौरतलब है कि स्व अग्रवाल ओबरा पंचायत मुखिया सीमा अग्रवाल के भैसुर एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश प्रमुख पुष्कर अग्रवाल के चाचा है।