
औरंगाबाद। शंकरपुर गांव के समीप गुरुवार की अहले सुबह 2:00 बजे के करीब दाउदनगर से औरंगाबाद आ रही है ट्रक ने सवारियों से भरी एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी इस हादसे में ऑटो सवार 6 लोग घायल हो गए।
इसकी सूचना अभाविप के प्रदेश प्रमुख पुष्कर अग्रवाल को लगी। सूचना मिलते ही वे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और वहां से एंबुलेंस भेजकर सभी घायलों को अस्पताल मंगवाया और इसकी जानकारी ओबरा थाना पुलिस को दी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी घायलों का इलाज किया गया। मगर तीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया घायलों की पहचान कठबरी गांव निवासी दीपक पासवान के पुत्र शैलेंद्र कुमार, गिरजा प्रसाद के पुत्र लव कुश कुमार, बेलवा निवासी वसीम पासवान के पुत्र मोहन कुमार तथा कठबरी गांव के ही अनिल कुमार एवं जगत प्रसाद के रूप में की गई है।
घायलों में तीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर किया गया है। बताया जाता है कि सभी घायल लुधियाना के किसी निजी कंपनी में काम करते हैं और छठ पर्व में गंगा सतलज ट्रेन पकड़ कर अपने घर आ रहे थे। अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर उतरने के बाद सबने ओबरा के लिए ऑटो पकड़ा।लेकिन शंकरपुर के समीप हादसे के शिकार हो गए।