
केशव कुमार सिंह
औरंगाबाद। जिले में एक शर्मसार कर देने वाली घटना घटी हैं।जिस घर मे बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षाका जाती थी उसी के साथ एक युवक ने जबरन टावर में ले जाकर दुष्कर्म किया।घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनुआ गांव की है।
पता चला कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर चार की एक युवती ने पिछले कई वर्षों से उक्त गांव में पढ़ाई करने के लिए जाती थी।इसी बीच उसी घर के बच्चों के पिता चंदन कुमार सिंह ने उसे बीच रास्ते में पकड़ लिया और गांव के रास्ते मे बने मोबाइल टावर में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया।
घटना के बाद उक्त पीड़िता ने घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना को दी।इसके बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस ने उसे महिला थाना में भेज दिया।इधर महिला थानाध्यक्ष कुमकुम कुमारी ने पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मेडिकल जांच कराने के उपरांत चंदन कुमार सिंह को आरोपी बनाया गया हैं।वहीं उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं।