औरंगाबाद

ओमीक्रोन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला जज ने जिलेवासियों से की कोरोना गाइडलाइन के पालन करने की अपील

औरंगाबाद। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री मनोज कुमार तिवारीे ने जिले वासियों को नये साल का बधाई दिया तथा पूरी तरह अपने को सतर्क रखते हुए हाल के दिनों में कोविड के नये वेरियंट ओमीक्रोम के बढ़ते प्रभाव और उससे कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए जिले वासियों से यह अपील किया है कि वे जिस तरह से हम सभी ने कोविड के अन्य वेरियंट को सामना करते हुए नुक्सान झेला है उससे सीख लेते हुए हम सभी समय रहते कोविड अनुरूप व्यवहार बनायें और सावधानी बरतें।

 

 

हम सभी को बाहर से आने वाले व्यक्तियों के विषय में खासकर ध्यान रखना होगा क्योंकि ओमीक्रोम ज्यादातर अभी बाहर में फैला था परन्तु अब इसका प्रसार धीरे-धीरे सभी जगह हो रहा है और जानकारी के अनुसार इसके फैलाव बेहद ही तेज है ऐसी स्थिति में सावधानी और कोविड अनुरूप व्यवहार ही एकमात्र इससे बचाव का कारगर हथियार है जो सभी को पालन करना आवश्यक है। अगर आपके आस-पास या परिवार में कोई व्यक्ति बाहर से आया हो तो छुपायें नहीं, सावधानी बरते।

 

 

साथ ही जिला जज ने जिले वासियों से यह भी अपील किया है कि जो व्यक्ति अभी तक कोविड का टीका नही लिये हैं वे तत्काल टीका लें ताकि कोरोना से विश्व व्यापी लड़ाई में अपनी सहभागिता निभायें। यह देखा गया है कि टीकाकरण के बाद कोरोना ज्यादा गम्भीर रूप नहीं ले पाता है। सभी व्यक्ति कोविड अनुरूप व्यवहार करते हुए सोसल डिस्टेन्सिंग, मास्क का प्रयोग, करें ताकि हमें पूर्व की तरह किसी गम्भीर समस्या अर्थात् सख्त लाॅक डाउन का सामना नहीं करना पडें। इससे बचने के लिए हमें पूरी तरह से सावधानी और सजगता आवश्यक है जिसका पूर्व में भी साकारात्मक परिणाम दिखा है।

 

 

जिला जज ने यह भी कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं न्यायालय प्रशासन कोविड के प्रतिओमीक्रोन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आगे भी कोविड का नया वेरियंट ओमीक्रोन के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा इससे बचाव हेतु हर कदम उठायेगा। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रणव शंकर ने भी जिले वासियों को नववर्ष के बधाई देते हुए कोरोना के नये वेरियेंट के प्रति लोगों को अगाह किया है साथ ही कहा है कि खुद की सुरक्षा ही इसके बचाव का सार्थक उपाय है।

 

 

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रांगन में आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों के मास्क का प्रयोग अनिवार्य करते हुए उनके द्वारा कहा गया कि अभी समय पूर्णतः सतर्क और जागरूक रहने का है जिससे कि कोरोना एवं इसके नये वेरिंयट ओमिक्रोम पर काबु पाया जा सके और व्यापक समस्या को भांपते हुए प्रत्येक व्यक्ति पूर्व के अनुभव से सीख लेते हुए तदनुसार सतर्कता के सारे उपाये खुद करें और अपने परिवार, समाज को इसके लिए प्रेरित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page