
औरंगाबाद। चाणक्य परिषद ने औरंगाबाद में भारतरत्न महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय जी का 76वां पुण्यतिथि मनाया अध्यक्ष रामानुज पाण्डेय के अध्यक्षता में आयोजित
कार्यक्रम में जिले के प्रमुख कार्यकर्ता एवं विद्वान शामिल हुए सभी ने महामना के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि जिले में मालवीय जी के विचारों को आगे बढ़ाया जाएगा।
संस्कार संस्कृति एवं संस्कृत को बढाने के लिए संगठन कार्य करेगी तथा समाज दिखावा ,आडम्बर औऱ आपसी विद्वेष से बचे तथा समाज मे परस्पर सौहार्द बढ़े।समाज मे बढ़ रहे दिखावा एवं आपसी विवाद पर अनावश्यक खर्चों पर चिंता व्यक्त की गई था लोग इससे बचे इसके लिए मुहिम चलाने का निर्णय लिया गया।आगामी 25 दिसम्बर को भारतरत्न महामना पण्डित मदनमोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटलबिहारी वाजपेयी जी की जयंती समारोह भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में अवकाशप्राप्त प्रखंड विकास पदाधिकारी भैरव नाथ पाठक, प्रो सी एस पाण्डेय, डॉ सुरेंद्र मिश्रा, मुरलीधर पाण्डेय, महामंत्री पूर्व मुखिया संजीव कुमार द्विवेदी, डॉ सुधांशु शेखर त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष शम्भू मिश्रा, प्रवक्ता मनोज पाण्डेय, अमरेंद्र पाण्डेय, रामानुज पाण्डेय, अश्विनी सोमनाथ, दिलीप तिवारी, सोनू तिवारी उपस्थित थे। अध्यक्ष रामानुज के आवास पर आयोजित कार्यक्रम एवं बैठक का संचालन परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष एवं भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी ने किया।