औरंगाबाद

शिक्षक की पुत्री ने नेट किया क्वालीफाई, लॉ कॉलेज में बनेगी असिस्टेंट प्रोफेसर

सफलता से परिवार में खुशी का माहौल,मिल रही बधाई

औरंगाबाद। यूजीसी-नेट-2022 “ला” विषय में सफल होकर शिक्षक पुत्री प्रीति किशोर ने असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मार्ग प्रशस्त कर ली है। तीन सौ अंक की इस प्रतियोगिता परीक्षा में दो सौ बीस अंक लाकर प्रीति ने सफलता हासिल की है।जबकि सामान्य कोटि में न्यूनतम कट आफ अंक दो सौ दो अंक रहा है।

पिता कौशल किशोर जो सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय बसडीहा कला में प्रधानाध्यापक है।उन्होंने बताया कि प्रारंभ से मेधावी रही प्रीति ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय से एल.एल. बी. एवं एल. एल. एम. की डिग्री अच्छे अकों से प्राप्त करने के पश्चात रिसर्च स्कालर के रूप में “डोमेस्टिक वायलेंस” टापिक पर द. बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय, पंचानपुर, गया से ही पी. एच. डी. कर रही है।

 

हाल ही में विवेकानंद स्कूल आफ ला एंड लीगल स्टडी एवं नेशनल वुमेन कमीशन दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “नेशनल सेमिनार आन वुमेन पुलिस स्टेशन-वर्किंग, इफ्सियेंसी एंड इफिक्टेवनेश” विषय पर आयोजित सेमिनार में अपना ब्याखान भी दी हैं जहाँ किरण वेदी जैसी प्रख्यात आई पी एस अधिकारी सहित कई लब्धप्रतिष्ठित ला स्कालर मंचासीन थे।

 

प्रीति ने सफलता में अपनी कठिन मेहनत के साथ ईश्वर की कृपा, अपने दादा योगेन्द्र सिंह एवं माता-पिता व मामा की प्रेरणा को अहम भूमिका बताती है।आगे न्यायिक सेवा के लिए तैयारी भी कर रही है ताकि उचित मंचों से महिलाओं को सर्व सुलभ न्याय दिलाने में सहायक बन सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page