
औरंगाबाद। आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार को बेटियों की शादी में अब कोई परेशानी नहीं होगी। क्योंकि वैसे परिवार की कन्याओं की शादी की जिम्मेवारी जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी सह लोजपा नेता डॉ प्रकाश चंद्रा ने उठाया है और दाउदनगर के इतिहास में पहली बार 31 कन्याओं का सामूहिक विवाह करने का निर्णय लिया है।
श्री चंद्रा ने बताया कि बेटी का विवाह किसी भी पिता या अभिभावक के जीवन की सबसे बड़ी जिम्मेवारी होती है। यदि वह परिवार आर्थिक रूप से कमज़ोर है तब तो उनके लिए यह एक समस्या बन जाती है और यह पहाड़ का बोझ उठाने जैसा हो जाता है। ऐसी स्थिति में अधिकांश बेटी के बाप को या तो अपनी अचल संपत्ति बेचनी पद जाती है या वे कर्ज के बोझ में आ जाते हैं।
लेकिन, उन कन्याओं के पिता जो आर्थिक रूप से संपन्न नही है और उनकी बेटियों को शादी करनी है उन्हे अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। दाउदनगर की धरती पर अब ऐसा नहीं होने दिया जायेगा। क्योंकि उनके लिए हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा की टीम पिता, भाई या अभिभावक बनकर सामने खड़ी है और उनकी शादी कराने के लिए तत्पर है।उन्होंने कहा कि अब किसी भी बेटी के बाप को इसके लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनकी बेटी की शादी पूरे धूमधाम से दाउदनगर में की जाएगी।
डॉक्टर चंद्रा ने कहा कि इसके लिए 16 फरवरी 2023 की तारीख निर्धारित कर दी गई है और सामूहिक विवाह का स्थान कन्या उच्च विद्यालय, मेन रोड दाउदनदार का चयन किया गया है। डॉक्टर चंद्रा ने अनुमंडलवासियों से अनुरोध किया है कि यदि आप किसी भी ऐसे परिवार को जानते हैं जो अपनी प्यारी बिटिया की शादी पैसे के अभाव में नहीं कर पा रहे है तो नीचे दिए गए तीनों नंबर में से किसी पर संपर्क करें।
9097933339,9122620888, 9110101861,9608523932, 9939172222
श्री चंद्रा ने कहा कि ऐसे परिवारों को चिन्हित करने में आप सब का सहयोग अपेक्षित है और 16 फरवरी को 31 जोड़ों को आशीर्वाद देने हेतु आप सब का इंतजार रहेगा।