
रांची( झारखंड)। कायस्थ क्रांतिकारी विचार मंच झारखंड प्रदेश रांची के तत्वावधान में सोमवार की रात्रि कायस्थ पाठशाला के सभागार भवन हरमू कॉलोनी रांची में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय रघुवर को पगड़ी पहनाकर एवं तलवार देकर सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में कायस्थ क्रांतिकारी विचार मंच के मार्गदर्शन मंडल के सदस्य इंजीनियर अनिल श्रीवास्तव, नितेश श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष पांडेय रविंद्र नारायण राय, उपाध्यक्ष श्री कमलेश्वर प्रसाद सिन्हा, महासचिव इंजीनियर दिलीप श्रीवास्तव, आनंद गोपाल वर्मा, प्रदेश सचिव इंजीनियर शशि सिन्हा, श्री संजय कुमार, संगठन सचिव पंकज प्रियदर्शी, कार्यालय सचिव उमेश कुमार सिन्हा, अरुणोदय पत्रिका के संपादक संजय पाराशर, महिला अध्यक्ष श्रीमती निभा सिन्हा, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नवनीत श्रीवास्तव, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक पराग भूषण एवं कायस्थ क्रांतिकारी विचार मंच के संस्थापक सदस्य एवं प्रमुख संरक्षक श्री कुमार सुशील क्रांतिकारी के अतिरिक्त सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर प्रमुख संरक्षक श्री कुमार सुशील क्रांतिकारी ने मौजूद लोगों को अवगत कराया कि श्री संजय रघुवर जाने-माने समाजवादी नेता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री कर्पूरी ठाकुर जी के अति निकटतम कार्यकर्ता रहे हैं और आज भी धर्म और जाति और पूंजी तथा बाहुबल के राजनीति के विरुद्ध अकेले ही देश के जाने-माने प्रख्यात समाजवादी नेता श्री रघु ठाकुर जी के साथ फिर से समाजवादी मूल्यों की स्थापना के लिए तथा तमाम प्रकार के शोषण उत्पीड़न के खिलाफ अकेले ही संघर्षरत हैं।
अन्य जातियों के साथ होने वाले शोषण उत्पीड़न के साथ ही साथ अपने समाज के साथ होने वाले भी शोषण उत्पीड़न के खिलाफ मजबूती से प्रश्न उठाते हैं और सड़क पर संघर्ष करते हैं। जिसके चलते श्री रघुवर को झारखंड की राजधानी में सम्मानित कराते हुए अपार हर्ष हो रहा है।