
औरंगाबाद। मुफस्सिल थानाक्षेत्र के फारम के समीप स्विफ्ट डिजायर कार के चपेट में आकर मंडल कारा में पदस्थापित एक जवान की मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान जहानाबाद निवासी गिरजेश दास के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरजेश घूमने के लिए मुफस्सिल थाना की तरफ गया था और अपने बाइक से मंडल कारा की तरफ वापस आ रहा था। इसी क्रम में मुफस्सिल थाना के समीप स्विफ्ट डिजायर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया। मगर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जवान की मौत की खबर सुनते ही मंडल कारा के पुलिसकर्मी एवं जेलर सदर अस्पताल पहुंचे और इसकी सूचना परिजनों को दी। फिलहाल पुलिस परिजनों के इंतजार में है ताकि शव का पोस्टमार्टम कराया जा सके। फिलहाल पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर को जप्त कर लिया है लेकिन हादसे के बाद स्विफ्ट डिजायर का चालक भागने में सफल हो गया है।