
औरंगाबाद।शहर के क्षत्रिय नगर में सोमवार की अहले सुबह 3 बजे एक नवविवाहिता ने अपने मायके में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।नवविवाहिता के आत्महत्या के बाद आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों के मन में इसको लेकर कई बात कौंधने लगी।लेकिन मृतक नवविवाहिता के पिता ने सारे शंकाओं को दूर कर दिया।
मृतका के पिता क्षत्रिय नगर निवासी अनंत सिंह ने बताया कि उनकी बेटी अपर्णा मेडिकल की तैयारी कर रही थी।जिसको लेकर वह कोटा, बनारस और पटना में विधिवत कोचिंग भी कर रही थी और उसका सपना डॉक्टर बनने का था।
लेकिन उसे अपेक्षित सफलता नही मिल पा रही थी जिसके कारण वह डिप्रेशन में चली गई और उसका इलाज भी कराया जा रहा था। इसी बीच इसी वर्ष 24 मई को उसकी शादी कर दी गई।उसके ससुराल से भी कोई परेशानी नहीं थी।कुछ दिनों तक पति के साथ भी रही और वहां से आकर अपनी मां के साथ क्षत्रिय नगर में रहने लगी।
लेकिन आज सुबह उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण घटनास्थल पहुंचे एयर परिजनों की मदद से शव को फंदे से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया और पोस्टमार्टम की कारवाई पूरी कर शव परिजनों को सौप दिया है।