
औरंगाबाद। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का समापन अनुग्रह नारायण नगर भवन औरंगाबाद में किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दयाशंकर सिंह एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर निरंजय कुमार ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में कला संस्कृति विभाग बिहार सरकार के द्वारा अनुमोदित विधा समूह गायन, समूह लोकनृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, तबला, बांसुरी, गिटार, मृदंगम, हारमोनियम वादन, लोक गाथा गायन, लोकगीत, एकल सुगम संगीत, वायलिन वादन, ध्रुपद, धमार, पखावज, सारंगी वादन, सरोद वादन, मूर्तिकला, हस्तकला छायाचित्र इत्यादि एवं वक्तृत्व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ निरंज य कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा इसके लिए निर्णायक मंडल का गठन किया गया था। जिसमें विभिन्न पदाधिकारियों के अलावे केंद्रीय विद्यालय एवं संत इग्निशियस स्कूल के संगीत शिक्षक को भी मनोनीत किया गया था।
जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी औरंगाबाद, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी औरंगाबाद, जिला कृषि पदाधिकारी औरंगाबाद, जिला योजना पदाधिकारी औरंगाबाद, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद आदि को निर्णायक मंडल का सदस्य एवं आयोजन समिति का सदस्य बनाया गया था।
कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत सभी विधाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कला संस्कृति विभाग के द्वारा अनुमोदित सभी विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों एवं संस्था दिसंबर माह में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में औरंगाबाद जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दयाशंकर सिंह, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार एवं सुजीत कुमार, कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर निरंजय कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ अमित कुमार, तौकीर अहमद, इरशाद अली, प्रियंका पांडेय, रंजना कुमारी, राजीव पांडेय, इरशाद अली, संचिका प्रभारी सुनील कुमार, नवीन कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जिला स्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत आयोजित विभिन्न विधाओं के परिणाम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर निरंजय कुमार ने बताया कि निर्णायक मंडल के सदस्यों के द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर समूह गायन प्रतियोगिता में सृष्टि लक्ष्मी एवं साथी को प्रथम, कुसुम कुमारी एवं समूह को द्वितीय तथा कंचन कुमारी एवं साथी को तृतीय घोषित किया गया।
शास्त्रीय नृत्य एकल के अंतर्गत कत्थक एवं भरतनाट्यम में नीरज कुमार को प्रथम, रोहन कुमार को द्वितीय, स्मृति मिश्रा को तृतीय घोषित किया गया। समूह लोक नृत्य में नीरज कुमार एंड समूह को प्रथम घोषित किया गया। एकांकी नाटक में विशाल एंड ग्रुप को प्रथम, कृशानु कुमार सिंह एंड ग्रुप को द्वितीय घोषित किया गया।
चाक्षुष कला के अंतर्गत छायाचित्र में राकेश कुमार राय को प्रथम, कुमारी प्रगति रानी को द्वितीय घोषित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में कुमारी प्रगति रानी को प्रथम, प्रियंका कुमारी को द्वितीय घोषित किया गया। हस्तशिल्प प्रतियोगिता में कुमारी प्रगति रानी को प्रथम एवं हेमंत कुमार को द्वितीय घोषित किया गया।
मूर्तिकला में अंशु कुमार को प्रथम घोषित किया गया। वक्तृता प्रतियोगिता में फारूख खान को प्रथम, कुसुम कुमारी को द्वितीय तथा कृशानु कुमार सिंह को तृतीय घोषित किया गया। शास्त्रीय गायन एकल में स्वाति कुमारी कुटुंबा को प्रथम, शिवांगी कुमारी तथा नेहा कुमारी को द्वितीय तथा कंचन कुमारी को तृतीय घोषित किया गया।
शास्त्रीय वादन प्रतियोगिता के अंतर्गत बांसुरी में विक्रम कुमार सिंह को प्रथम तथा मोहम्मद अरमान खान को द्वितीय घोषित किया गया। तबला प्रतियोगिता के अंतर्गत राहुल राज को प्रथम तथा हर्ष देव को द्वितीय घोषित किया गया। हारमोनियम वादन प्रतियोगिता में शत्रुघ्न कुमार को प्रथम, रोहित कुमार को द्वितीय तथा मदन कुमार को तृतीय घोषित किया गया।
वायलिन वादन में मोहम्मद अताउल्लाह को प्रथम ध्रुपद धमार में नेहा कुमारी को प्रथम घोषित किया गया। लोक गायन प्रतियोगिता के अंतर्गत गुड्डू कुमार को प्रथम, राहुल एंड समूह को द्वितीय तथा कुंदन कुमार को तृतीय घोषित किया गया। सुगम संगीत प्रतियोगिता के अंतर्गत मदन कुमार एवं साथी को प्रथम, शत्रुघन कुमार को द्वितीय तथा रोशनी कुमारी को तृतीय घोषित किया गया।
लोकगीत एकल प्रतियोगिता में सृष्टि लक्ष्मी को प्रथम, मदन कुमार को द्वितीय, राहुल कुमार को तृतीय घोषित किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ कुमार ने बताया कि जिलास्तरीय युवा उत्सव में आयोजित सभी प्रतियोगिता के प्रथम विजेता औरंगाबाद जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए दिसंबर माह में प्रस्तावित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेंगे।