
औरंगाबाद। 08 जनवरी यानी कि शनिवार को जिला पदाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में जिला पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना/इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री पेय जल निश्चय योजना, शौचालय निर्माण, सामुदायिक स्वच्छता परिसर इत्यादि योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की गई।
इसके पश्चात सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ मनरेगा योजना एवं जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा की गई। जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत योजनाओं को जेजेएच ऐप के माध्यम से सर्वेक्षण कर अपलोड करने का निर्देश सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को दिया गया।
सभी को जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत योजनाओं का फेजवाइज फोटो जल जीवन हरियाली पोर्टल पर अपलोड करने में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को कल होने वाले “कैच द रेन” प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई। इसके पश्चात योजना के पूर्णता की भी समीक्षा की गई एवं योजनाओं के पूर्णता में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया ताकि जिले की रैंकिंग में प्रगति आए।
इस बैठक में प्रभारी उप विकास आयुक्त सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, निदेशक डीआरडीए बालमुकुंद प्रसाद, नोडल पदाधिकारी जल जीवन हरियाली सह वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, डीपीओ मनरेगा विजय सिंह, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यालय अधीक्षक प्रमोद पांडे एवं सभी प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे।