औरंगाबाद

ऊर्जा प्रक्षेत्र के कई परियोजनाओं का उद्घघाटन और शिलान्यास, मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया लोकार्पण

औरंगाबाद। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे बिहार के लिए ऊर्जा प्रक्षेत्र के कई परियोजनाओं का उदघाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया।इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता परियोजना श्री राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि उक्त कार्यक्रम में औरंगाबाद जिला अंतर्गत 33/11 के0भी0 विद्युत उपकेंद्र, बराटपुर का लोकार्पण किया गया।

इसके साथ साथ विद्युत अंचल औरंगाबाद कार्यालय में आरडीएसएस योजना अंतर्गत AT & C loss कम करने हेतु 260 करोड़ की योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के अंर्तगत कृषि क्षेत्र के डेडीकेटेड फीडरो का निर्माण, 33के0वी0 और 11 के0 वी0 के लाइन को संतुलित करने का कार्य, कई विद्युत उपकेंद्रों का निर्माण कार्य कराया जाएगा।इसके अतिरिक्त आज के कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट प्री पेड़ मीटर लगाने के कार्य का भी शुभारंभ किया गया।

 

आज के कार्य क्रम में सोलर ऊर्जा के उपयोग करने पर जोर दिया गया। सोलर ऊर्जा के उपयोग के संबंध में सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि बिजली कंपनी के वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आम उपभोक्ताओं सोलर ऊर्जा की सुविधा हेतु आवेदन समर्पित कर सकते हैं।

 

उक्त समारोह से संबंधित कार्यक्रम समाहरणालय स्थित जिला समाहर्ता के कार्यालय में आयोजित किया गया जिसमे विधायक नवीनगर विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, विधायक ओबरा ऋषि कुमार, जिला समाहर्ता एवं विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारी की गरिमामई उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page