
औरंगाबाद। औरंगाबाद के फेसर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में एक 60 वर्षीय साधु को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे साधु गंभीर रूप से घायल हो गये।ग्रामीणों ने इसकी सूचना फेसर थानाध्यक्ष को दी।साधु को हथियारबन्द अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रणव कुमार आनन-फानन में घायल हुए साधु को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया।
जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना रविवार देर शाम 8 से 9 के बीच बताई जा रही है।साधु की पहचान राम कुमार शास्त्री के रूप में की गई है। जो गांव के हैं मंदिर में बैठे हुए थे और अपराधियों की गोली का शिकार हो गए।
फेसर थानाध्यक्ष प्रणव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही साधु को अस्पताल भर्ती कराया गया और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।उन्होंने बताया शीघ्र ही अपराधी पकड़े जाएंगे।बताया जाता है कि साधु मंदिर में गांव में होने वाले यज्ञ की तैयारी को लेकर बैठे हुए थे।