
औरंगाबाद। सोमवार से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के निर्देशानुसार सत्र 2020 – 2022 के छात्रों का प्रायोगिक परीक्षा भगवान श्री सूर्य नारायण इंटर महाविद्यालय देव में प्रारम्भ हो गया। महाविद्यालय के प्राचार्य अरबिंद कुमार सिंह ने बताया कि 10 जनवरी 2022 से 20 जनवरी 2022 तक दोनों पालियों में कला एवं विज्ञान संकाय के छात्रों का प्रायोगिक परीक्षा कोविड गाईड लाइन के अनुसार समुचित प्रबंधन कर आयोजित किया जा रहा है ।
प्रत्येक पाली में परीक्षार्थियों के लिये ग्रुप बनाया गया है । परीक्षा में बगैर मास्क के बैठने की अनुमति नही दी जा रही , सभी परीक्षार्थी मास्क लगा कर ही परीक्षा में भाग ले रहे । आज कला संकाय में मनोविज्ञान , भूगोल , गृह विज्ञान , विज्ञान संकाय में भौतिकी एवं रसायन विषय के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है । परीक्षा शाखा का कार्य देख रहे आलोक कुमार सिंह ने बताया कि कला संकाय में कुल 511 छात्र एवं विज्ञान संकाय में 419 छात्र परीक्षा में भाग ले रहे है ।
परीक्षा में आंतरिक एवं बाह्य परीक्षकों की नियुक्ति की गई है । इस दौरान मनोविज्ञान में प्रो.अनिल कुमार सिंह, प्रमोद कुमार पांडेय, गृह विज्ञान में प्रो.कनक मिश्रा, भूगोल में प्रो.सूचित कुमार मिश्रा, विज्ञान संकाय के भौतिकी में प्रो.शैलेन्द्र कुमार सिंह, अनीश कुमार, रसायन में चैतन्य गौतम, जीवविज्ञान में मिथिलेश कुमार सिंह, परीक्षा संचालन के लिये परीक्षा नियंत्रक प्रो.प्रमोद कुमार सिंह को जिम्मेवारी दिया गया है । इस दौरान महाविद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे ।