
औरंगाबाद। शहर के प्रतिष्ठित कॉलेज सच्चिदानंद सिंहा कॉलेज की प्राचार्या रही डॉ रेखा कुमारी को महज छह महीने में ही कॉलेज को छोड़कर जाना पड़ा।सच्चिदंड कॉलेज के प्राचार्य के पदस्थापन को लेकर यह पहला मामला है जब किसी प्राचार्य को इतने कम दिनों में ही महाविद्यालय से रुखसत होना पड़ा।
बताया जाता है कि डॉ रेखा कुमारी का स्थानांतरण नवादा ज़िले के टी एस महाविद्यालय हिसुआ में प्राचार्य बनाकर भेजा गया है और संबंध में मगध विश्वविद्यालय के कुलसचिव रवि प्रकाश उर्फ बबलू ने कार्यालय आदेश जारी कर उन्हे तत्काल ही महाविद्यालय का चार्ज देकर नए महाविद्यालय में सेवा देने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि डॉ रेखा कुमारी पदभार ग्रहण करते ही कई विवादों में घिर गई और वर्षों से पदस्थापित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश जारी कर दिया।इसको लेकर महाविद्यालय में प्राचार्य के विरोध में आंदोलन भी हुए और महाविद्यालय हंगामे का गवाह बना।
इतना ही नहीं इनके ऊपर अपने पद का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगा और उन्होंने महाविद्यालय कोनराजनीति अखाड़े में तब्दील कर दिया।जहां दो गुट अपने अपने तरीके से कार्य करने लगे। प्राचार्या के रिश्ते सांसद के साथ भी तल्ख हुए और इसकी गूंज महाविद्यालय से निकलकर राज्यपाल तक पहुंची।
फिलहाल अभी महाविद्यालय में किसी नए प्राचार्य का पदस्थापन नहीं हुआ है।लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यहां ऐसे प्राचार्य की पदस्थापन की जाएगी जो राजनीति से दूर रहकर यहां की शैक्षणिक गतिविधि को सुदृढ़ करने का काम करेंगे।