
राजेश मिश्रा
औरंगाबाद। एसबीआई स्टाफ एसोसिएशन संघ पटना सर्किल के संपन्न हुए चुनाव में डायमंड की टीम विजयी रही।पप्पू प्रसाद गुप्ता रीजनल सेक्रेटरी तो मनोज कुमार को ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी के रूप में चुने जाने पर बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। सभी विजयी सदस्यगणों ने डायमंड टीम पर भरोसा करने और टीम की जीत दिलाने में अहम योगदान करने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
विजयी सदस्यों में अशोक कुमार, राजीव रंजन सिंह जोनल सेक्रेट्री गया के रूप में चुने गए हैं जबकि पप्पू प्रसाद गुप्ता रीजनल सेक्रेटरी औरंगाबाद तो मनोज कुमार ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी के रूप में विजयी हुए।उक्त अवसर पर चाणक्य की भूमिका निभाने वाले अशोक कुमार ने सर्वप्रथम सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सबों के समर्थन बेकार नहींं जाएंगे। कंधे से कंधा मिलाकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
बताते चले सितंबर माह से ही प्रत्याशियों ने व्यापक रूप से प्रचार प्रसार के माध्यम से अपने पक्ष में समर्थन मांग रहे थे। वही जैसे ही डायमंड टीम की विजयी होने की खबर आई सभी लोगों में खुशी का माहौल देखा गया, एवं एक दूसरे को बधाई देते देखे गए।