
औरंगाबाद। जनलोक पोषण ग्रामीण सेवा कार्यालय में मंगलवार को एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वैसे बच्चे जो बोल नही पाते, चल नहीं पाते हैं जिनका हाथ नहीं उठता है, पैर नहीं उठता, मुंह से हमेसा लार चलते रहता हैं, वैसे बच्चो का निशुल्क इलाज का आयोजन किया गया एवं उन्हें निशुल्क दवाईयां भी दी गई।
इस शिविर में जिले भर के दर्जनों गांव से लगभग 150 ऐसे मरीज पहुंचे।जिनकी निशुल्क इलाज कर दवा वितरण किया गय। शिविर में सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार नस जोड़ हड्डी रोग विशेषज्ञ के देख रेख़ में किया गया।चिकित्सक के द्वारा बताया गया कि दवा और योग फिजियोथेरेपी से चलवाया एवं स्पीच थेरेपी से बोलना सिखाया जा सकता है।
जनलोक पोषण ग्रामीण सेवा के डायरेक्टर रविशंकर सिंह चौहान ने बताया कि संस्था के द्वारा विधवा, अनाथ, दिव्यांग, कुपोषित बच्चे एवं जरूरतमंद लोगो को शिविर लगाकर जिले के सभी प्रखंडों में लोगो को प्राथमिक उपचार दवा नि:शुल्क दिया जा रहा हैं।
इससे ग्रामीण लोगो में काफी उत्साह हैं। इस आयोजन में संस्था की सेक्रेटरी पूनम कुमारी, अर्जुन प्रसाद, समाज सेवी कार्यकर्ता राहुल चौहान, सिकन्दर कुमार, अनिता देवी मौजूद रहे।