
औरंगाबाद। शहर के गेट स्कूल मैदान में आयोजित गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन मंगलवार को प्रथम सेमीफाइनल मैच में सदर विधायक आनंद शंकर सिंह पहुंचे और उन्होंने चक्रधरपुर तथा दुर्गापुर टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
इस दौरान अपने संबोधन में सदर विधायक ने बताया कि ऐसे आयोजन यदि लगातार होते रहे तो खिलाड़ियों के अंदर खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी और हमारा देश इस खेल में काफी आगे तक जाएगा। उन्होंने कहा कि खेल में पराजय से सीख लेने की जरूरत है और फिर दुगुने ऊर्जा के साथ अपनी कमियों को दूर करते हुए सफलता हासिल करना ही प्रत्येक खिलाड़ी का लक्ष्य होना चाहिए।
तीसरे दिन खेले गए मैच के फर्स्ट हाफ में दुर्गापुर की टीम चक्रधरपुर पर एक गोल से बढ़त बना ली थी। इसके उपरांत चक्रधरपुर की टीम ने उसे एक गोल दागकर बराबरी किया। दुर्गापुर की टीम ने लगातार दो गोल कर मैच में 3-1 की बढ़त बनाकर फाइनल में प्रवेश किया।टूर्नामेंट का मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दुर्गापुर के शाहरुख अली को दिया गया।
तीसरे दिन के खेल में लगभग पांच हजार की संख्या में दर्शक मौजूद थे। टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए संतोष कुमार, संजय राय, दिलीप सिंह, अजय यादव, सरमद, राहुल, रामलाल चौधरी, गौतम, भुज आलम, शकील अहमद, महफूज आलम, धीरज, लल्लू, टूटू , सरफुद्दीन के अलावा सिटी स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य लगे हुए हैं।ग्रुप बी का पहला मैच आज दानापुर रेलवे और कोल इंडिया के बीच खेला जाएगा।