
औरंगाबाद। सरस्वती विद्या मंदिर के परिसर में तीन दिवसीय विभागीय आचार्य प्रतिभा वर्ग कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के आचार्य ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिषद के अध्यक्ष उदय गुप्ता ,विद्या भारती उत्तर पूर्वी क्षेत्र के सचिव श्री नकुल शर्मा, भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश मंत्री भरतपूर्व रोहतास विभाग प्रमुख उमाशंक पोद्दार, पूर्व प्रोफेसर शिवपूजन सिंह, प्रांत मीडिया संयोजक राकेश अंबस्ट, विद्यालय प्रधानाचार्य सुमंत कुमार इन सभी लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले की चिकित्सक डॉ शोभारानी ने की।
श्री पूर्वे ने अपने संबोधन ने कहा कि विद्या मंदिर बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देने का काम करती है जिससे बच्चे आगे चलकर समाज का एक प्रतिनिधित्व कर सकें तभी समाज का एक समुचित विकास होगा, डॉ शोभा रानी ने कहा कि विद्या मंदिर हमेशा बच्चों को अपनी सांस्कृतिक सभ्यता से जोड़े रखने का काम करती है जिससे बच्चे स्वरागिनी विकासशील होते हैं।
नगर परिषद के अध्यक्ष उदय गुप्ता ने बताया कि शिशु विद्या मंदिर में अपने बच्चों को शिक्षा के लिए भेजना हम सब अभिभावकों के लिए गर्व का विषय है। जिससे बच्चे के अंदर एक अच्छे संस्कार आते हैं यहां से शिक्षा प्राप्त कर एक अच्छे समाज का निर्माण करते हैं, कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र कुमार ने की।
विद्यालय प्रबंधक के मीडिया प्रभारी रवि रंजन एवं आलोक कुमार ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय निरंतर शिक्षा एवं संस्कार हित के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कराती रहेगी। इस मौके पर विपिन कुमार ,संजय नवनीत ,अनिल कुमार, सरवन कुमार, राकेश पांडे सहित कई अन्य कई लोग उपस्थित थे।