
औरंगाबाद।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के समीप एनएच 139 पर शुक्रवार की अहले सुबह गिट्टी लदी एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक ट्रक चालक की पहचान पटना जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव निवासी बुटन साव के 40 वर्षीय पुत्र अकलू साव के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि अकलू झारखंड के छतरपुर से गिट्टी लेकर पटना के लिए चला था लेकिन चतरा मोड़ पर उसकी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे की सूचना पर गस्ती दल पहुंची और अकलू को जिंदा समझकर सदर अस्पताल लाया। परंतु चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।हादसे के बाद पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी और परिजनों के पहुंचने पर शव के पोस्टमार्टम की कारवाई में जुट गई है।