
औरंगाबाद। शुक्रवार को जिला विधिक संघ औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सौ वर्ष पूरी कर चुकी मां हीरा बा के निधन पर शोक सभा आयोजित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा का नेतृत्व जिला विधिक संघ के महासचिव नागेंद्र सिंह और संचालन संत सिंह ने किया।
मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि सर्वप्रथम हीरा बा के व्यक्तित्व और मां के प्रति प्रधानमंत्री का अतुलनीय प्यार का जिक्र करते हुए दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा के शान्ति के लिए प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने कहा कि उस मां ने अपने जीवन में गर्व महसूस किया होगा। जो विश्व प्रसिद्ध राजनेता को
जन्म दिया। जिसने अपने देश की आर्थिक, सामाजिक, सामरिक, स्वास्थ्य एवं भोगोलिक स्थिति को काफी मजबूत कर भारतीय को भारतीय होने पर गर्व का एहसास कराया।
इस अवसर पर अधिवक्ता ओमप्रकाश सिंह, सियाराम पांडे, रामनरेश सिंह, बसंत सिंह, संग्राम सिंह, अंजलि सिंह, संतोष कुमार सिंह, अमरदेव सिंह, बबन सिंह, सरोज कुमार, प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।