
औरंगाबाद।नगर थाना क्षेत्र के महावीर मंदिर के समीप उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब जमीनी विवाद को लेकर जमकर चाकूबाजी हुई और इस घटना में दो सहोदर भाई घायल हो गए।जिन्हे आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जहां एक भाई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चाकूबाजी घटना में घायल हुए चुन्नू लाल गुप्ता एवं कपिलदेव गुप्ता दोनो व्यवसाई है और महावीर मंदिर रोड में प्लास्टिक का दुकान कई वर्षो से चला रहे थे। उनका जमीनी विवाद अपने ही छोटे भाई शिवकुमार गुप्ता के साथ चल रहा था और इसको लेकर कई बार झड़प भी हो चुकी थी।
आज सोनू अपने दो सहयोगियों के साथ भाई के दुकान पर पहुंचा और जमकर चाकूबाजी की। इस हमले में कपिलदेव गुप्ता के चेहरे एवं आंख पर तो चुन्नू गुप्ता के पेट में चाकू लगी है। चाकूबाजी की घटना के बाद शिवकुमार फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल में पहुंचकर घायल दोनो भाइयों का फर्द बयान लिया। घायलों ने इस मामले में अपने भाई शिवकुमार गुप्ता के साथ साथ राजू गुप्ता एवं सोनू गुप्ता को आरोपी बनाया है। फर्द बयान के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।