
औरंगाबाद। औरंगाबाद के गेट स्कूल मैदान में आयोजित सात दिवसीय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को आयोजित हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन सदर विधायक आनंद शंकर सिंह ने की।जबकि वरीय लोजपा नेता प्रमोद सिंह इस आयोजन में मुख्य रूप से मौजूद रहे। सदर विधायक ने किक मारकर फाइनल मैच की शुरुआत की।
इस दौरान विधायक श्री सिंह ने कहा कि यदि स्वस्थ रहना है तो हमें अपने जीवन में एक ऐसे खेल को अपनाना चाहिए जो हमें शारीरिक रूप से मजबूत रख सके और जिसमें एक खेल फुटबॉल भी शामिल है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभा सामने आती है। इसलिए आवश्यक है कि ऐसे टूर्नामेंट समय-समय पर होते रहे। ताकि खिलाड़ी अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करें।
फाइनल मैच सीवान और दुर्गापुर के बीच खेला गया। रविवार को संपन्न हुए इस टूर्नामेंट में सीवान और दुर्गापुर की टीम के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। जिसमें काफी संघर्ष और कड़ी मशक्कत के बाद सीवान ने दुर्गापुर को 2-0 से पराजित कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट का मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज सीवान की तरफ से खेल रहे विदेशी खिलाड़ी नियॉन को आगत अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया।
टूर्नामेंट के फाइनल मैच की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। तत्पश्चात फुटबॉल के जादूगर एवं विश्वप्रसिद्ध खिलाड़ी पेले के निधन के कारण 2 मिनट का मौन रखकर उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। टूर्नामेंट के दौरान पुराने फुटबॉलर सूर्यदेव सिंह और पहलवान जी को कंबल प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।
खेल के दौरान आयोजित कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं उद्घोषक आफताब राणा ने किया। जबकि संतोष कुमार, मनोज कुमार गुरुजी, मंजय राय, दिलीप सिंह, अजय यादव, लल्लू सिंह, टूटू सिंह, सिटी स्पोर्ट्स क्लब के सभी खिलाड़ी, बच्चे, विपिन सिंह, अखिलेश सिंह, जितेंद्र कुमार, रामलाल चौधरी, संतोष, मोहम्मद सरफुद्दीन, सरमद, गुड्डू, शकील के अलावा सैकड़ों खेल प्रेमी एवं समर्थक मौजूद रहे।