
राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।भारतीय स्टेट बैंक एसोसिएशन संघ पटना सर्कल के चुनाव में नवनिर्वाचित सदस्यों का भारतीय स्टेट बैंक कर्मियों द्वारा आदित्यन होटल में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नव निर्वाचित सदस्यों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। उक्त अवसर पर जिले के सभी भारतीय स्टेट बैंक कर्मी उपस्थित रहे। सभी लोगों ने नव निर्वाचित को सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई दी है।
उक्त अवसर पर अपने साथियों को संबोधित करते हुए जोनल सेक्रेट्री अशोक कुमार ने अपने साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा हर संभव सदा प्रयास रहेगा कि आप सबो के सभी समस्याओं का समाधान हो। क्योंकि जिम्मेवारी बड़ी है। और इसे निष्पक्ष रुप से निभाने प्रयास करूंगा और उन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यों को नसीहत भी दी कहा कि लोगों ने जिस विश्वास के साथ हम सबो को समर्थन दिया है। उसे हर हाल में व्यर्थ ना जाए इसका सदा ख्याल रखेंगे।
अहंकार की भावना बिल्कुल ही नहीं रखेंगे। क्योंकि वृक्ष में फल लगने के बाद डाली और नीचे की ओर झुक जाती है। उसी प्रकार से जिम्मेवारी मिलने के बाद विनम्र होना बेहद जरूरी है,वहीं पप्पू प्रसाद गुप्ता रीजनल सेक्रेटरी ने भरपूर समर्थन के लिए सभी साथियों को धन्यवाद दिया और विशेष रूप से इस बड़ी जीत का श्रये जोनल सेक्रेट्री अशोक कुमार दिया। उक्त अवसर जोनल सेक्रेट्री अशोक कुमार, राजीव कुमार सिंह, रीजनल सेक्रेटरी पप्पू प्रसाद गुप्ता ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी मनोज कुमार की उपस्थिति रही।
इसके अलावा अभिनंदन समारोह में पहुंचे एसबीआई मुख्य शाखा से कुमारी सुंदरी प्रीति, ज्योति गुप्ता, अंकित कुमार अभिषेक राज, बाजार शाखा से नीलाभ कुमार, आनंद शंकर एसबीआई पीबी से प्रिंस राज सीएससी से ज्योतिष कुमार, नबीनगर शाखा से रोहित कुमार एसबीआई के रीजनल कार्यालय से राहुल, रजनीश एवम प्रीति एसबीआई जमहोर से बैधनाथ एसबीआई सिमरा से संजय जोनल सेक्रेटरी सेवा उपस्थित रहे। इसके अलावा सैकड़ों भारतीय स्टेट बैंक कर्मी उपस्थित रहे।सभी ने एक स्वर में कहा हमारी एकता बनी रहे।