
औरंगाबाद। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी नई दिल्ली,भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी बिहार राज्य पटना के संयुक्त तत्वावधान एवं जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के निर्देशानुसार हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित इंटर स्टेट जूनियर रेड क्रॉस ट्रेनिंग कैंप प्रतियोगिता में औरंगाबाद जिला बिहार का प्रतिनिधित्व करेगा। जिसमें औरंगाबाद के 16 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए जूनियर रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला काउंसलर डॉ निरंजय कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के निर्देशानुसार बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए 16 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। जो भाषण, क्विज, एकल गान, समूह गान, एकल नृत्य, समूह नृत्य, नाटक, रंगोली, प्रोजेक्ट प्रदर्शनी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। डॉ कुमार ने बताया कि सभी प्रतिभागी 6 जनवरी को महाबोधि एक्सप्रेस से दिल्ली होते हुए कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे।
इस प्रतियोगिता का आयोजन 7 से 13 जनवरी 2023 के बीच कुरुक्षेत्र हरियाणा में किया गया है। डॉ कुमार ने बताया कि इस बार इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए औरंगाबाद के विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभागियों को विशेष मौका दिया गया है। उन्होंने कहा कि जूनियर रेडक्रॉस स्वास्थ्य, सेवा एवं मित्रता के सिद्धांत पर जिले के माध्यमिक विद्यालयों तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों के माध्यम से विभिन्न प्रतिभा का पहचान करते हुए विशेषकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र छात्राओं को मंच प्रदान करने का कार्य कर रहा है।
जिसके माध्यम से युवा देशप्रेम, राष्ट्रीयता एवं मानवता के सिद्धांत को अपने जीवन में अनुकरण करके समाज में एक नया संदेश देने का कार्य करेंगे। डॉ कुमार ने बताया कि चयनित प्रतिभागियों का पूर्वाभ्यास प्रतिदिन भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के मीटिंग हॉल में किया जा रहा है।डॉ निरंजय ने बताया कि सभी 16 प्रतिभागियों का टिकट हो गया है।लेकिन समस्या यही है कि सभी वेटिंग में है।यदि समय पर टिकट कन्फर्म नही होगा तो प्रतिभागियों को हरियाणा जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।उन्होंने बताया कि टिकट के कंफर्मेशन के लिए अधिकारियों से आग्रह किया गया है।