
संदीप कुमार
औरंगाबाद। रफीगंज प्रखंड के करमा मसूद गांव में राजद नेता राम नरेश यादव एवं उनकी पत्नी मुन्नी देवी को अफवाह में पड़कर पिटाई कर दी गई।जिससे दोनो घायल हो गए जिन्हे आनन-फानन में रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
डॉक्टर संतोष कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार कर दोनों घायलों को औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल रामनरेश यादव ने कर्मा मसूद गांव निवासी उदय यादव, अखिलेश यादव, अनिसा कुमारी, ईशा कुमार, चंदा देवी, आति थाना के जमालपुर गांव निवासी गुड्डू यादव को नामजद आरोपी बनाते हुए रफीगंज थाने में आवेदन दिया हैै
आवेदन में उल्लेख किया गया है कि सभी आरोपी मंगलवार को उनके घर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। मना किया तो आरोपियों द्वारा हाथ में लिए लाठी, डंडा, लोहे की रॉड से सर पर वार कर घायल कर दिया गया। जब बचाने के लिए उनकी पत्नी मुन्नी देवी आई तो उस पर भी सभी लोगों के द्वारा वार कर घायल कर दिया गया।
मारपीट के क्रम में जेब 2 हजार रुपये तथा पत्नी के गले से लॉकेट छीन लिया गया।आरोपी काफी बदमाश प्रवृत्ति के भी हैं। थानाध्यक्ष राम इकबाल ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है आगे की कार्रवाई की जा रही है।