
औरंगाबाद। औरंगाबाद शहर के सिन्हा कॉलेज मोड़ के समीप बुधवार की सुबह 10:30 बजे के करीब एक व्यवसाई पर उस वक्त हमला बोल दिया गया जब वह एक मजदूर की पिटाई कर रहे दुकानदार को रोकने गए थे।
हमले में घायल व्यवसाई को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल व्यवसाई की पहचान शहर के शाहपुर निवासी नवीन कुमार उर्फ टीपू गुप्ता के रूप में की गई है।
सदर अस्पताल में इलाज करा रहे व्यवसाई ने बताया कि वह किसी काम से सिन्हा कॉलेज मोड़ गए हुए थे। उन्होंने देखा कि एक सीमेंट छड़ के व्यवसाई के द्वारा सीमेंट छड़ उतार रहे मजदूरों के साथ मारपीट की जा रही थी। जिसे देखकर बर्दाश्त नहीं कर सके और वह बचाने चले गए।
इसी क्रम में दुकानदार के द्वारा लाठी डंडे से इन्हीं पर प्रहार कर दिया गया जिससे वे घायल हो गए। हालांकि इस संबंध में अभी तक नगर थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। लेकिन इस घटना के बाद से पिटाई करने वाला दुकानदार फरार हो गया है।