
औरंगाबाद। भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के पूर्व सदस्य कुन्दन पाण्डेय ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जब वे हसपुरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफरल अस्पताल पहुंचे तो वहां प्रयोग प्रौद्योगिक एलटी कक्ष को देखा।जहां ताला बंद पाया। जानकारी मिली कि यहां 2 कर्मी को कार्यरत हैं। जिसमे एक तो छुट्टी पर हैं जबकि दूसरी कर्मी श्वेत निशा अपने कार्य में लगातार लापरवाही बरत रही है।
विज्ञप्ति में श्री पांडेय ने उल्लेख किया है कि कुछ स्वास्थ्यकर्मियों से इस संदर्भ में पूछताछ की गई तो पता चला कि श्वेत निशा सिर्फ दो-चार दिन पर अस्पताल आती है और हाजिरी बना कर चली जाती है। इस संदर्भ में श्री पाण्डेय ने हसपुरा के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ मीना राय एवं स्वास्थ्य प्रबंधक रवि प्रकाश से मोबाइल के माध्यम से बात कर जानकारी प्राप्त किया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मीना राय ने बताया कि वह ड्यूटी नहीं करती है जब मैं हाजिरी काट देती हूं तो वह ऊपर से हाजिरी बना देती है। इस संदर्भ में जब सिविल सर्जन से मोबाइल पर बात किया गया और सारी समस्याओं से अवगत कराया गया। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
श्री पाण्डेय ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है जहां एक तरफ सरकार के कार्यों के प्रति लापरवाही साफ झलकती है वहीं दूसरी तरफ अपने वरीय अधिकारियों के आदेश का अनुपालन नहीं करना न्याय एवं तर्कसंगत नहीं है। इसलिए सिविल सर्जन एवं जिला पदाधिकारी इस गंभीर विषय पर तत्काल संज्ञान लेते हुए यथोचित कार्रवाई करने की कृपा करें।
क्योंकि खून जांच वगैरह में अस्पताल में आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यदि दो-चार दिनों के अंदर इस गंभीर विषय पर कार्रवाई अधिकारियों के द्वारा नहीं की जाती है तो लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किया जाएगा। यदि संभव हुआ तो सड़क जाम एवं अस्पताल की ओपीडी सेवा बंद कर दिया जाएगा।
श्री पांडेय ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि वे जनता के सेवक हैं और जनता की सेवा करना उनका धर्म। यदि जनता ही कठिनाई में रहेगी तो फिर राजनीति करने से क्या फायदा इसलिए आग्रह होगा सिविल सर्जन हसपुरा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मीना राय के द्वारा लिखित एवं मौखिक रूप से की गई शिकायत पर तत्काल संज्ञान ले ताकि जनता को स्वास्थ्य केंद्र से जांच की सेवा प्राप्त हो सके।