
औरंगाबाद। लोक जनशक्ति पार्टी के वरीय नेता व रफीगंज से वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे जिले के प्रखर समाजसेवी प्रमोद सिंह का जन्मदिवस सलैया के जय बिगहा में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान श्री सिंह ने केक काटा और एकनदीस को खिलाकर बड़ों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
जन्मदिन समारोह के बाद उन्होंने सबसे पहले जय बिगहा के निवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि आज सबों के द्वारा मनाया गया यह जन्मदिन मेरे लिए एक यादगार पल रहेगा। जो चिरनिद्रा तक विस्मृत नहीं होगी। कहा कि क्षेत्र की जनता का जो विश्वास उनके साथ बना हुआ है उसे कभी भी टूटने नहीं दिया जाएगा और जहां तक संभव होगा उनकी मदद की जाएगी।
इस मौके पर अविनाश राज सिंह, मनीष सिंह, प्रिंस सिंह, संतोष कुमार सिंह, सुधीर शर्मा, विपिन कुमार सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहें और श्री सिंह के जन्मदिन पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।