
औरंगाबाद। शीतलहर/पाला को देखते हुए जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल के निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले बस पड़ाव, हाट बाजार, स्वास्थ्य केंद्रों, चौक चौराहों इत्यादि पर कुल मिलाकर 124 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था आपदा प्रबंधन/जिला प्रशासन, औरंगाबाद के द्वारा की गई है, ताकि असहाय, रिक्शावाले, राहगीर एवं मजदूर के साथ आमजन ठंढ के प्रकोप से बच सकें।
इसके साथ ही जिले के नगर परिषद/नगर पंचायतों में निर्धन, सड़क पर रात गुजारने वाले व्यक्तियों के लिए रैन बसेरों की भी व्यवस्था की गई है, जिसमे गद्दा, लिहाफ, पीने का पानी व विद्युत इत्यादि की व्यवस्था है।
अब तक देखा जाय तो औरंगाबाद में तीन, दाउदनगर में एक, एवं नबीनगर में एक रैन बसेरा चल रहा है, जिसमे अभी तक शरण लेने वाले लोगों की संख्या 170 है। जिलाधिकारी के निर्देश पर इन रैन बसेरों में रहने वाले लोगों को ठंढ से बचाव के लिए विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।गौरतलब है कि इन रैन बसेरों का समय समय पर जिला पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारीयों द्वारा निरीक्षण भी किया जाता है।