
औरंगाबाद।भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी नई दिल्ली, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी बिहार राज्य पटना के संयुक्त तत्वावधान एवं जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के निर्देशानुसार हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित इंटर स्टेट जूनियर रेडक्रॉस ट्रेनिंग कैंप प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करने विभिन्न विधाओं के 16 प्रतिभागियों का एक दल शुक्रवार को अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के लिए रवाना हुआ।
इस दल को हरी झंडी दिखाकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री विजयंत,कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,युवा भाजपा नेता उज्ज्वल सिंह,जूनियर रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ निरंजय ने संयुक्त रूप से रवाना किया।
टीम के सदस्य महाबोधी ट्रेन से आज शनिवार को कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे और 7 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक आयोजित भाषण, क्विज, एकल गान, समूह गान, एकल नृत्य, समूह नृत्य, नाटक, रंगोली, प्रोजेक्ट प्रदर्शनी प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
सभी प्रतिभागियों को रवाना करते वक्त अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को सबसे पहले ठंढ से बचने एवं सुरक्षित रहने के प्रति आगाह किया तथा उनका उत्साहवर्धन करते हुए अच्छे प्रदर्शन के।लिए शुभकामनाएं दी।