
औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के सिन्हा कॉलेज रोड के अनुग्रह नगर स्थित केशवपुर मुहल्ले में शनिवार की दोपहर 12 बजे के आसपास दस की संख्या में रहे मनचलों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। मनचलों की पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
युवक की पहचान मुहल्ले के ही परशुराम यादव के रूप में की गयी है। मनचलों के हमले से घायल होकर सदर अस्पताल में इलाज करा रहे परशुराम ने बताया कि मुहल्ले में कई कोचिंग संस्थान चल रहे है और वहां आ रहे छात्राओ के साथ मनचलों के द्वारा प्रतिदिन फब्तियां कसी जाती थी। जिसका लगातार मेरे द्वारा विरोध किया जाता था।
आज जब मैं अपने घर के समीप खड़ा था, उसी वक्त 10 की संख्या में रहे मनचलों ने अचानक हमला बोल दिया। जिसके कारण मैं घायल हो गया। युवक के घायल होते ही मुहल्ले के लोग जुट गया और उन्हें इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया। जहां नगर थाना के दरोगा जितेन्द्र कुमार के द्वारा फर्द बयान लिया गया।
इस सम्बंध में घायल के साथ आये मुहल्ले वालों ने बताया कि केशोपुर मुहल्ले में काफी संख्या में शिक्षण संस्थान होने के कारण वहां मनचलों का आतंक बढ़ गया है। जिसको लेकर करवाई की आवश्यता है। मुहल्ले वालों ने कोचिंग संस्थान के समीप पुलिस से लगातार गस्ती करने की मांग की है ताकि मनचले के हरकतों को रोका जा सके।