
औरंगाबाद। जिला परिषद सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष के अध्यक्षता में आम सभा की बैठक शनिवार को संपन्न हो गई। बैठक में सदर विधायक आनंद शंकर सिंह,एडीएम आशीष कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह के साथ-साथ सभी पार्षद मौजूद एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस बैठक में गत बैठक की संपुष्टि करते हुए नई योजना की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही साथ कई प्रस्ताव भी पारित किए गए। बैठक में दानी बीघा स्थित पार्क जो अभी नगर परिषद के नियंत्रण में उसको लेकर 6 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई। जिसका अध्यक्ष जिला परिषद अध्यक्ष को बनाया गया। इस कमेटी में सदस्य के रूप में जिला पार्षद शंकर यादवेंदु, शशि भूषण शर्मा, अनिल कुमार, किरण सिंह तथा सुरेंद्र यादव को मनोनित किया गया।
बैठक में पंचम, षष्ठ एवं 15 वें वित्त आयोग के तहत कुल 42.99 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई। वही निर्माणाधीन बस स्टैंड का नाम पूर्व कारा मंत्री स्व रामविलास सिंह यादव के नाम पर करने तथा डाक बंगला परिसर में जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में मनरेगा को जिला परिषद के अधिकार क्षेत्र में करने के लिए विभाग से आग्रह करने का निर्णय लिया गया। वहीं धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के आवास को जिला परिषद अध्यक्ष का आवास बनाने का भी निर्णय लिया गया।