औरंगाबाद

जाति आधारित गणना के पहले चरण का कार्य हुआ शुरू

औरंगाबाद। जाति आधारित गणना के पहले चरण का कार्य शनिवार से शुरू हो गया। इससे पहले शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय नबीनगर में गणना कर्मियों को जाति आधारित गणना का किट एवं आवश्यक सामग्री प्रदान किया गया। चार्ज पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह और प्रखंड पंचायतराज पदाधिकारी पंकज कुमार की निगरानी में दिनांक पांच और छः तारीख को पंचायतवार गणना संबंधित दस्तावेजों का वितरण किया गया।

 

इस संदर्भ में बीडीओ ने बताया कि नबीनगर में जनगणना कार्य में कुल 648 प्रगणक और 105 पर्यवेक्षकों को लगाया गया है। साथ ही प्रत्येक पंचायत में पर्यवेक्षकों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है जो प्रतिदिन अपने क्षेत्र का मॉनिटरिंग करेंगे। प्रत्येक वार्ड में गणना ब्लॉक एवं उप गणना ब्लॉक बनाया गया है।

 

उन्होंने बताया कि 7 जनवरी से 21 जनवरी तक मकान का नंबरीकरण , संक्षिप्त विवरणी एवं नजरी नक्शा तैयार करना है।इस मौके पर शिक्षक धनंजय कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, मनीष कुमार, आनंद कुमार, श्याम सुंदर पाठक ,मुकेश कुमार, रंजीत कुमार , रमेश कुमार और सुनील कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page