
औरंगाबाद। जिला क्रिकेट संघ औरंगाबाद के तत्वाधान में चल रहे जिला क्रिकेट लीग के तहत शनिवार को देव हाई स्कूल के मैदान में खेले गये मैच में एसीए यल्लो ने रफीगंज वारियर्स को 138 रन से पराजित कर दिया।
इस आशय की जानकरी देते हुए जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि देव के मैदान मे पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी एसीए यल्लो 29.1 ओवर मे 231 रन बनाकर आउट हो गई। रंजित ने शानदार शतक 103 तथा शिवम आनंद ने 62 रन बनाए। रफीगंज की ओर से सत्यम ने 5 तथा शाहिद अफरीदी ने 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रफीगंज की टीम 22.2 ओवर में 93 रन बनाकर आउट हो गई। अक्षित सिंह ने 32 तथा अकबर ने 27 रन बनाया। एसीए की ओर से मंजिश ने 3 तथा मनोज ने 2 विकेट लिए। सोमवार को देव उच्च विद्यालय के मैदान में रफीगंज वारियर्स एवं अंबुज किक्रेट क्लब दाऊदनगर के बीच मैच खेला जाएगा ।